नंदी (सांड) लगभग एक महीने से जंगल में फंसा था, बचा लाये जल पुलिस, आपदा राहत दल के जवान और कुछ राफ्टर

- एक महीने से रह रहा था जंगल में, न इधर जा पा रहा था न उधर नंदी
- राफ्टिंग से जुड़े युवाओं की पड़ी नजर, जल पुलिस से किया संपर्क फिर गए मिल कर सभी
- रेस्क्यू किया सफलतापूर्वक संपन्न,स्थनीय लोगों ने की तारीफ, नेक काम उत्तम काम
ऋषिकेश : एक नंदी जो कई दिन से गंगा पार जंगल में फंसा हुआ था. उसको जल पुलिस और आपदा रहत दल के जवान और कुछ स्थानीय राफ्टर ने मिल कर बचा लाये. यह नेक काम ऋषिकेश में हुआ है. सूचना के मुताबिक़, दिनांक 16 9 2024 को सुबह कंट्रोल रूम ऋषिकेश के माध्यम से जल पुलिस को सूचना मिली कि एक सांड (नंदी) जो पिछले काफी दिनों से चंदेश्वर मंदिर के सामने गंगा जी के पल्ली पार राजा जी नेशनल पार्क में फंसा हुआ है. जो शायद बरसात के दिनों में पीछे से बहके आया हुआ है. सूचना पर तुरंत जल पुलिस कर्मचारी त्रिवेणी घाट के स्थानीय राफ्टिंग गाइड की मदद से पल्ली पार यानी गंगा के उस पार पहुंचे। वहाँ जाकर देखा कि नंदी ऐसी जगह फंसा हुआ है जहां से वह इधर-उधर कहीं नहीं जा पा रहा है. वह सांड को राफ्ट वह अन्य बचाव उपकरण के माध्यम से वापस त्रिवेणी घाट पर ला कर माया कुंड में सकुशल लाकर छोड़ा गया. बचाव टीम में निम्न कर्मचारी स्थानीय नागरिक सम्मिलित रहे.
जल पुलिस और आपदा राहत दल की तरफ से —
(1)हेड कांस्टेबल हरीश गुसाईं
आपदा राहत दल 40 वाहिनी से —-
(1)हेड कांस्टेबल नवीन उनियाल
(2) लांसनायक नीरज देवली
(3) कांस्टेबल हरीश कोठारी
स्थानीय राफ्टिंग गाइड में से थे —
(1)बलराम शर्मा उर्फ बल्लू राफ्टिंग गाइड
(2)कृष्णा राजभर राफ्टिंग गाइड
(3)आकाश यादव राफ्टिंग हेल्पर
(4)भीष्म शर्मा एनिमल रेस्क्यूर
(5)सुमित पेटवाल एनिमल रेस्क्यूर