यूपी : सुल्तानपुर में आज की शाम रही हादसों के नाम..एक के बाद एक, कई हुए सड़क हादसे..आधा दर्जन से अधिक घायल..एक बच्चे की मौत ..
नगर क्षेत्र से लेकर ग्रामीण अंचल क्षेत्रों तक रही हादसों की भयानक शाम..

खबर उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से है जहाँ आज अंधेरा होने के बाद एक के बाद एक कई सड़क हादसे हुए। जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं। इनमें एक बच्चे की मौत हो गई है जबकि दो लखनऊ रेफर किए गए हैं। हादसे जिले के कोतवाली नगर हलियापुर बल्दीराय गोसाईगंज क्षेत्र में हुए हैं।
आपको बता दें गोसाईगंज थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव स्थित सनबीम स्कूल के पास कोचिंग से लौट रहे बाइक सवार बच्चों को अज्ञात रोडवेज बस ने टक्कर मार दी, जिसमें अनस (12) पुत्र अहमद हुसैन उर्फ पुल्लु की मौके पर मौत हो गई। उसका भाई छोटू (17 वर्ष) पुत्र अहमद हुसैन का सुल्तानपुर में इलाज चल रहा है। जबकि तीसरा घायल इटकौली निवासी अफसर पुत्र असलम को गंभीर हालत में लखनऊ रेफर किया गया है।
तो वहीं हलियापुर में अयोध्या- रायबरेली NH पर रिंकू निषाद (18) पुत्र साधू व जय बहादुर निषाद (20) पुत्र जग नारायण निवासी अचकवापुर मजरे फत्तेपुर थाना हलियापुर बाइक से दाहिनी साइड से बाइक से दक्षिण तरफ जा रहे थे। हलियापुर कस्बे में पहुंचे थे कि सामने से अपनी बाईं तरफ से साइकिल से हलियापुर निवासी परशुराम पासी (60) पुत्र रामफेर खेत से अपने घर आ रहे थे। दोनो की आमने-सामने टक्कर हो गई जिसमें तीनो लोगों को गंभीर चोटें आईं हैं। सूचना पर थानाध्यक्ष अंजू मिश्रा पहुंची और तीनो घायलों को एम्बुलेंस से अस्पताल भिजवाया है जहां उनका इलाज चल रहा है।
बल्दीराय थानाक्षेत्र में पारा बाजार निवासी अनीस अपनी 5 वर्षीय पुत्री गुड़िया को लेकर बाइक से बल्दीराय की ओर से जा रहे थे। अभी वे हैघनाखुर्द के पास पहुंचे थे कि नीलगाय से टकरा जाने से गिर प।ड़े जिससे बिटिया को चोटें आई हैं। जिसको इलाज के लिए सीएचसी ले जाया गया है।
हादसों का सिलसिला यहीं रुका नही, आपको बताते चलें कोतवाली नगर के लक्ष्मणपुर चौकी क्षेत्र स्थित ओवरब्रिज पर दर्दनाक हादसा हुआ। यहां बुलेट और डिस्कवर गाड़ी में आमने- सामने टक्कर हुई जिसमें दोनो गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। हादसे में कोतवाली नगर के तुराबखानी गांव निवासी सैफी को गंभीर चोटें आई हैं जिसका लखनऊ के निजी हॉस्पिटल में इलाज जारी है। वही दूसरे युवक की पहचान नहीं हो सकी है। बताया जा रहा है कि सैफी की शुक्रवार को ही शादी हुई है।