UK : इन पलिस कर्मियों को भेजा गया गढ़वाल रेंज,हल्द्वानी में काशीपुर निवासी किसान आत्महत्या मामला

उधम सिंह नगर/नैनीताल : काशीपुर प्रकरण में निलंबित चल रहे सभी पुलिस वालों का बदला गया मंडल! कुमाऊं से भेजे गए गढ़वाल मंडल. ये है लिस्ट. आपको बता दें,काशीपुर के एक किसान ने आत्महत्या कर ली थी. आत्महत्या करने से पहले किसान ने विडियो बनाकर पोस्ट किया था. जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था. हल्द्वानी में आत्महत्या कर ली थी किसान ने. उसी मामले में ये पुलिस कर्मी निलंबित चल रहे थे.




