नैनीताल :अब श्री कैंची धाम तहसील के नाम से जाना जायेगा कोश्याकुटोली परगना, केंद्र ने दी अनुमति

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल जिले की कोश्याकुटोली को अब परगना श्री कैंची धाम तहसील के नाम से जाना जायेगा. केंद्र ने राज्य प्रस्ताव पर मंजूरी दे दी है. आम जनता और बाबा नीव करोली महाराज के भक्तों ने सरकार के फैसले का स्वागत किया है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया है. मुख्यमंत्री धामी ने बीते साल कैंची धाम मंदिर के स्थापना दिवस (15 जून) के मौके पर  कोश्याकुटोली तहसील को श्री कैंचिधाम के नाम से करने की बात कही थी. इसलिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा था. केंद्र सरकार ने सभी औपचारिकताओं के बाद  कोश्याकुटोली तहशील का नाम बदलक परगना श्री कैंची धाम  तहसील करने की मजूरी दे दी . कैंची धाम को मानसखंड मंदिर मला मिशन में भी शामिल किया गया था. आपको बता दें, जोशीमठ को भी ज्योतिर्मठ कर दिया है.  अब जोशीमठ ज्योतिर्मठ के नाम से जाना जायेगा.

Related Articles

हिन्दी English