नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला ने एक दिन, एक घंटा, एक साथ श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया


मुनि की रेती : स्वच्छता ही सेवा- 2025 ‘‘स्वच्छोत्सव‘‘ के अंतर्गत नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला ने एक दिन, एक घंटा, एक साथ श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें वृहद स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाकर पांच कुंटल से अधिक सूखा कूड़ा एकत्र कर अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र में भेजा।
बता दें कि पालिकाध्यक्ष नीलम बिजल्वाण और अधिशासी अधिकारी अंकिता जोशी के निर्देश पर नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला की ओर से स्वच्छता ही सेवा- 2025 ‘‘स्वच्छोत्सव‘‘ कार्यक्रम व्यापक स्तर पर हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है। बृहस्पतिवार को स्वच्छता ब्रांड एंबेस्डर व वरिष्ठ समाजसेवी चंद्रवीर पोखरियाल के नेतृत्व में पालिका की टीम, पूर्णानंद इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राएं, जानकी झूला रेहड़ी यूनियन के सदस्य, कार्यदाई संस्था जेबीबी टेक्नोक्रेट के कर्मी जानकी झूला में एकत्र हुए। यहां से आस्था पथ पर सभी ने संयुक्त रूप से सूखे कूड़े के विरूद्ध विशेष स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान पांच कुंटल से अधिक सूखा कूड़ा एकत्र कर खाराश्रोत अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र में भेजा गया। इस दौरान स्वच्छता ब्रांड एंबेस्डर व वरिष्ठ समाजसेवी चंद्रवीर पोखरियाल ने पालिकाध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी से खुले में कूड़ा डालने वालों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि पालिका का इस प्रकार की स्वच्छता गतिविधियों के माध्यम से जागरूक करना एक सरहानीय प्रयास है। सफाई निरीक्षक कमल चौहान ने बताया कि इसके अलावा निकाय की ओर से वार्ड स्तर पर भी श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें वार्ड 03 के सभासद सचिन रस्तोगी, वार्ड 04 के सभासद ब्रिजेश गिरी, वार्ड 05 के सभासद लक्ष्मण भंडारी के नेतृत्व में वार्ड के लोगों ने श्रमदान कर विशेष स्वच्छता अभियान चलाया। 

कार्यक्रम में सभासद विनोद खंडूडी, सफाई निरीक्षक कमल चौहान, प्रधान सहायक कैलाश चन्द्र सेमवाल, लिपिक विकास सेमवाल, अनुज, आकाश कैंतूरा, सुपरवाइजर जितेंद्र सिंह सजवाण, सफाई सुपरवाइजर महिपाल, लाइनमैन रामस्वरूप बिजल्वाण, समर सेमवाल, वीरू कैंतूरा, जानकी झूला रेहड़ी यूनियन के अध्यक्ष धर्मेंद्र, सचिव जितेंद्र यादव, कार्यदाई संस्था जेबीबी टेक्नोक्रेट के कर्मी प्रमोद, जतन कोठियाल, पूर्णानंद इंटर कॉलेज के अध्यापक चंद्रमोहन रौथाण और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।