यूपी : वीर सपूतों के सम्मान में सुल्तानपुर नगर के वार्ड नं० 15 घासीगंज की जनता ने दिया घर की पवित्र माटी व अक्षत..
देश के वीर सपूतों का अभिनंदन करते हुए घर की पवित्र माटी व अक्षत अमृत कलश में डाल कर अपना समर्पण करें प्रदान : अखिलेश जायसवाल

खबर उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से है जहाँ “मेरी माटी-मेरा देश”अभियान के तहत आज नगर के वार्ड नं० 15 घासीगंज क्षेत्र के प्रत्येक घर से पवित्र माटी व अक्षत अमृत कलश में भाजपा संगठन के निर्देश पर निवर्तमान जिला मंत्री/पूर्व नगर अध्यक्ष भाजपा अखिलेश जयसवाल,पूर्व भाजपा प्रत्याशी प्रतिनिधि घासीगंज वार्ड बृजेश श्रीवास्तव,दीपांकुश चित्रांश के नेतृत्व में क्षेत्र के सम्मानित जनों के सहयोग से एकत्रित किया गया।अमृत कलश में घासीगंज वार्ड के क्षेत्रवासियों से उनके घर की पवित्र माटी या चुटकी भर अक्षत लेते वक्त भाजपा के निवर्तमान जिला मंत्री अखिलेश जयसवाल ने लोगों को बताया कि देश के प्रत्येक गाँव व हर घरों से एकत्रित पवित्र माटी से देश के वीर सपूतों की याद में दिल्ली में कर्तव्य पथ पर अमृत वाटिका का निर्माण होगा।
तो वहीं भाजपा से घासीगंज वार्ड के पूर्व सभासद प्रत्यासी प्रतिनिधि बृजेश श्रीवास्तव ने प्रत्येक देश वासियों से आह्वान किया है कि अपनी माटी का वंदन व वीरों का अभिनंदन करते हुए आप सभी भी अपने घरों की एक चुटकी माटी अमृत कलश में डाल कर अपना समर्पण प्रदान करें।
आपको बताते चलें घासीगंज वार्ड के हर घर से पवित्र माटी व अक्षत लेने का आज का कार्यक्रम भाजपा के निवर्तमान जिला मंत्री अखिलेश जयसवाल के नेतृत्व व बृजेश श्रीवास्तव,दीपांकुश चित्रांश के संयोजन में सम्पन्न हुआ।
घासीगंज वार्ड के हर घर की पवित्र माटी व एक चुटकी अक्षत लेने निकले दर्जनों सम्मानित क्षेत्रवासियों की जुबान पर वंदे मातरम..भारत माता की जय.. का उदघोष पूरे क्षेत्र में गुंजायमान हो रहा था।
मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत घासीगंज वार्ड में चल रहे आज के इस पूरे कार्यक्रम में भाजपा पूर्व नगर अध्यक्ष अखिलेश जयसवाल,पूर्व भाजपा सभासद प्रत्यासी प्रतिनिधि बृजेश श्रीवास्तव व दीपांकुश चित्रांश के साथ क्षेत्र के गौरव श्रीवास्तव, लालचंद जायसवाल,मो आरिफ खान,जीशान खान,अमित श्रीवास्तव,मंथन श्रीवास्तव, आलोक श्रीवास्तव,वीरेंद्र श्रीवास्तव,डॉ अभय सिंह,राकेश शुक्ला,शिवम गुप्ता,अनीस प्रजापति, रमेश अग्रहरि, दयाशंकर विश्वकर्मा,विकास कौशल, नसीम,समीम,सफात भाई के साथ दर्जनों क्षेत्रवासियों ने अपनी सहभागिता निभाई।