मसूरी : पुलिस ने साइबर अपराधों के प्रति आमजनमानस तथा पर्यटकों को किया जागरूक

Ad
ख़बर शेयर करें -
  • एस एस पी दून के निर्देशन में दून पुलिस ने साइबर अपराधों के विरुद्ध चलाया जागरूकता अभियान
  • साइबर ठगों द्वारा अपनाये जाने वाले हथकंडों तथा उनसे सुरक्षा के उपायों के सम्बन्ध में दी विस्तृत जानकारी
  • कोतवाली मसूरी क्षेत्रान्तर्गत पोस्टर तथा पाम्पलेट वितरित कर चलाया जागरूकता अभियान
 मसूरी :  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में आम जनमानस को साइबर ठगों के विरुद्ध जागरुक किए जाने हेतु व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाए जाने हेतु निर्देश दिए गए हैं। जिसके अनुपालन में जनपद के सभी थाना क्षेत्र में दून पुलिस द्वारा लगातार आम जनमानस के बीच जाकर उन्हें साइबर ठगो द्वारा अपनाए जाने वाले हथकंडों तथा उनसे बचाव के तरीकों के संबंध में जागरुक किए जाने हेतु व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में आज दिनांक 14-10-25 को, दून पुलिस द्वारा कोतवाली मसूरी क्षेत्रान्तर्गत  माल रोड, झूला घर आदि क्षेत्रों में आमजनमानस तथा पर्यटकों को साइबर अपराधों के प्रति जागरूक करने हेतु जनजागरूकता अभियान चलाया गया।    इस दौरान पर्यटकों एवं स्थानीय नागरिकों को विभिन्न प्रकार के साइबर ठगी, फिशिंग, ऑनलाइन फ्रॉड, सोशल मीडिया धोखाधड़ी तथा उनसे बचाव के उपायों आदि के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई।पुलिस टीम द्वारा लोगों को “साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930” एवं “www.cybercrime.gov.in” पोर्टल की जानकारी देते हुए किसी भी प्रकार की ऑनलाइन ठगी की स्थिति में तत्काल इसकी सूचना स्थानीय पुलिस अथवा साइबर सेल को देने हेतु प्रेरित किया गया।इस अवसर पर पुलिस कर्मियों द्वारा आमजन को साइबर सुरक्षा से संबंधित पंपलेट वितरित किए गए तथा उन्हें अपने बैंक डिटेल, ओटीपी, पासवर्ड आदि किसी के साथ साझा न करने की सलाह देते हुए सचेत किया गया।
-ऑनलाइन ठगी के विरुद्ध सतर्कता ही सबसे बड़ा उपाय है।
-अतः सतर्क रहें, सुरक्षित रहे।

Related Articles

हिन्दी English