नीले ड्रम वाली मुस्कान ने दिया  बेटी को जन्म, पति सौरभ के जन्मदिन पर हुई दूसरी संतान पैदा

Ad
ख़बर शेयर करें -
मेरठ :  जेल में बंद नीले ड्रम वाली मुस्कान रस्तोगी ने बेटी को जन्म दिया है। डॉक्टरों ने 6.50 बजे नॉर्मल डिलीवरी कराई है। मुस्कान और उसकी बच्ची स्वस्थ्य हैं। खास बात है कि मुस्कान जिस पति सौरभ की हत्या में आरोपी है, वह भी आज यानी 24 नवंबर के दिन पैदा हुआ था। मुस्कान ने दिया  बेटी को जन्म, पति सौरभ के जन्मदिन पर हुई दूसरी संतान की पैदाइश
मेरठ के LLRM मेडिकल कॉलेज से ब्लू ड्रम क्वीन के नाम से सुर्खियों में रही मुस्कान ने आज एक बेटी को जन्म दिया है। जेल में तबीयत बिगड़ने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां नॉर्मल डिलीवरी कराई गई।सबसे अधिक हैरानी की बात मुस्कान की दूसरी बेटी का जन्म उसके पति सौरभ के बर्थडे के दिन हुआ है।मुस्कान ने पूजा-पाठ के दौरान श्रीकृष्ण जैसे पुत्र की कामना की थी, लेकिन किस्मत ने उसकी यह इच्छा पूरी नहीं की।वहीं, दूसरी ओर सौरभ का परिवार अब बच्चे को अपनाने से पहले डीएनए टेस्ट की मांग कर रहा है। परिजनों का कहना है—“अगर डीएनए मैच हो गया, तभी बच्ची को घर लाया जाएगा।”मुस्कान की पूरी मेडिकल रिपोर्ट जेल प्रशासन और पुलिस के पास भेज दी गई है।

Related Articles

हिन्दी English