नानकमत्ता गुरुद्वारे के बाबा तरसेम सिंह का एक हत्यारा एनकाउंटर में ढेर
हरिद्वार/ नानकमत्ता : बाबा तरसेम सिंह के हत्यारे को पुलिस ने हरिद्वार में मुठभेड़ में मार गिराया हैं।बाबा तरसेम सिंह की गोली मार कर हत्या कर दी थी गुरुद्वारे के अंदर जब वे कुर्सी में बैठे हुए थे।
हरिद्वार में पुलिस की टीम एक ढाबे के पास चैकिंग कर रही थी। पुलिस ने बाइक सवार दो लोगों को रोकने का प्रयास किया लेकिन वह कलियर की तरफ भागने लगे। पुलिस ने कुछ दूर जाने पर दोनों बदमाशों को घेर लिया तो बदमाशों ने पुलिस पर हमला कर दिया। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की जिसमें एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। दूसरा फरार हो गया।
पुलिस ने दूसरे बदमाश की तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया। सूचना मिलने पर एसएसपी समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। पुलिस के मुताबिक, सोमवार की सुबह इमली खेड़ा मार्ग पर भगवानपुर थाना पुलिस की टीम एक ढाबे के पास चैकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस ने बाइक सवार दो लोगों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह कलियर की तरफ भागने लगे। शक होने पर पुलिस ने इनका पीछा किया। पुलिस ने कुछ दूर जाने पर दोनों बदमाशों को घेर लिया तो बदमाशों ने पुलिस पर हमला कर दिया।