मुनि की रेती : मुंबई के युवक ने पिता के लाखों रुपये गंवा दिए थे ऑनलाइन गेम खेलकर, मुंबई से आत्महत्या करने पहुंचा था उत्तराखंड, पुलिस ने किया शकुशल बरामद

ख़बर शेयर करें -

 मुनि की रेती : मुंबई के युवक को पुलिस ने शकुशल बरामद किया है और मुंबई पुलिस और उसके परिजनों के सुपुर्द किया. दरअसल,

दिनांक 22.12.2023 को थाना मुनि की रेती पर उ0नि0 विष्णु कान्त कानवटे थाना डीबी मार्ग मुम्बई महाराष्ट्र द्वारा अपने मोबाईल नम्बर  से सूचना दी गयी कि हमारे थाने में प्रणव जैन पुत्र संजय जैन निवासी फ्लैट न0 88 मातृ छाया ब्लीडिंग चतुर्थ फ्लोर मौलाना सौकत अली रोड ग्रान्ट रोड ईस्ट मुम्बई महाराष्ट्र उम्र 24 वर्ष की गुमशुदगी क्रमाक 07/2023 पंजीकृत है.जिसका वर्तमान मे लोकेशन मुनि की रेती के तपोवन क्षेत्र के आसपास आ रहा है. मुनि की रेती पुलिस ने  मामले की गंभीरता को देखते हुए समस्त घटनाक्रम की जानकारी ली और टीम गठित की गयी. टीमों द्वारा तपोवन क्षेत्र के करीब 40  होटल/धर्मशाला/ होमस्टे को भौतिक रूप से चेक किया गया तथा करीब 30 सीसीटीवी कैमरा चेक किए गए. काफी प्रयासों के फलस्वरुप तपोवन स्थित होटल डिवाईन लक्ष्मी मे चैक करने पर पाया कि गुमशुदा प्रणव जैन दिनांक 13.12.2023 से होटल मे ठहरा हुआ है. जिस सम्बन्ध में उ0नि0 विष्णु मुम्बई पुलिस को अवगत कराया गया. गुमशुदा प्रणव को तसल्ली देकर पूछताछ की गयी तो उसके द्वारा बताय गया कि वह घर से किसी को बिना बताये काफी समय पहले आ गया था.  उसने अपने पिता  के काफी पैसे ऑनलाइन गेम में डुबा दिये है तथा वह घर से सुसाईड करने के इरादे से आया था । थाने पर गुमशुदा प्रणव की काउसलिंग कर समझा बुझा कर  सुरक्षा की दृष्टि से थाना मुनि की रेती कार्यलय में लाया गया.  रात्रि में उ0नि0 विष्णु कान्त कानवटे गुमशुदा प्रणव जैन के परिजनों के साथ थाना मुनि की रेती पर आए. आवश्यक कार्रवाई करने के बाद गुमशुदा प्रणव को परिजनों की  सुपुर्दगी में दिया गया । मुंबई पुलिस तथा प्रणव के परिजनों द्वारा प्रणव को बरामद करने के लिए उत्तराखंड पुलिस का धन्यवाद किया गया तथा काफी प्रशंसा की गई.

ALSO READ:  नैनीताल : राज्य में पंचायत चुनाव पर रोक, हाईकोर्ट ने लगाई रोक...आरक्षण रोटेशन प्रणाली को बताया नियम विरुद्ध

बरामद करने वाली टीम जिसने बरामद किया उनके नाम हैं –

1- रितेश शाह प्रभारी निरीक्षक मुनि की रेती

2- उ0नि0 प्रदीप रावत चौकी प्रभारी तपोवन

ALSO READ:  भाजपा नेता आशीष थपलियाल की मदद को आगे आये CM धामी, सरकारी खर्च पर होगा उपचार

3- उ0नि0 दीपिका तिवारी

4- हे0 का0 मोहित रावत

5- हे0 का0 धर्मपाल सिंह

6- का0 सुभाष पटवाल

Related Articles

हिन्दी English