मुनि की रेती : नकेल कसनी शुरू…नगर पालिका ने दो बड़े बकाएदारों की आरसी काट राजस्व विभाग को भेजी

Ad Ad
ख़बर शेयर करें -
मुनि की रेती : नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला ने बकाएदारों पर नकेल कसने की कार्यवाही शुरू कर दी है। इसके तहत पालिका ने  दो बड़े बकाएदारों की आरसी काट राजस्व विभाग को भेज दी है। जिसके बाद अब उक्त बकाएदारों से भू-राजस्व के माध्यम से वसूली की जाएगी।प्रशासक देवेंद्र सिंह नेगी के निर्देश और अधिशासी अधिकारी तनवीर सिंह मारवाह के आदेशानुसार नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला ने बकाएदारों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही शुरू कर दी है। अधिशासी अधिकारी ने बताया कि शुरूआत में दो बड़े बकाएदारों, जिनका बकाया क्रमशः 31,64,790 रूपए और 61,82,144 रूपए है की आर सी काटी गई है, जिसे वसूली हेतु राजस्व विभाग को भेजा दिया गया है। उन्होंने बताया कि निकाय के बकाएदारों को पूर्व में कई बार बकाया जमा करने हेतु निर्देशित किया गया, किन्तु उनके द्वारा बकाया जमा नहीं किया गया है। इसके अलावा शीघ्र ही अन्य बकाएदारों पर भी निकाय द्वारा कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने बकाएदारों से शीघ्र ही बकाया जमा करने की अपील की है।

Related Articles

हिन्दी English