मुनि की रेती : सुशीला सेमवाल बनी नमामि नर्मदा संघ की प्रदेश अध्यक्ष


मुनि की रेती /ऋषिकेश : प्रसिद्द सामाजिक कार्यकर्ता सुशीला सेमवाल को नमामि नर्मदा संघ का प्रदेश अध्यक्ष बनाया है. समाज के बिभिन्न वर्गों ने सेमवाल को बधाई और सुभकामनाएँ दी हैं. सेमवाल के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर नमामि नर्मदा संघ के अध्यक्ष हरीश उनियांल ने कहा, मुझे ख़ुशी है ऐसे जिम्मेदार और ईमानदार कर्तव्यनिष्ठ बहन सुशीला सेमवाल को जिम्मेदारी दी गयी है. मुझे पूर्ण यकीन है वे अपना दायित्व बखूबी निभाएंगी. संगठन को और मजबूत करेंगी. मेरी शुभ कामनाएं उनके साथ है. इस दौरान, नेशनल वाणी (हिंदी) से बात करते हुए सुशीला सेमवाल ने बताया कि मेरे कर्तव्य निष्ठा सामाजिक योगदान नेतृत्व क्षमता एवं संगठन के प्रति निष्ठा देखते हुए प्रदेश अध्यक्ष के पद पर मुझे राष्ट्रीय अध्यक्ष हरीश उनियाल जी ने नियुक्ति पत्र देकर नियुक्त किया है. मैं उत्तराखंड प्रदेश में महिला मोर्चा के संगठनात्मक कार्यों का कुशल संचालन महिलाओं को सशक्त बनाने हेतु जागरूकता अभियान एवं कार्यक्रमों का पर्यावरण संरक्षण एवं नदियों की सफ़ाई से जुड़े अभियानों में सक्रिय भागीदारी निभाऊंगी. संगठन की विचारधारा को जन जन तक पहुँचाने में अपने अहम भूमिका निभाऊंगी. अपने दायित्व को ईमानदारी एवं कर्तव्य निष्ठा से पूर्ण निर्वाहन करूँगी. मैं संगठन को नई ऊंचाइयों तक पहुँचाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दूंगी.