मुनि की रेती :रामलीला १४ बीघा का शुभारम्भ पालिका अध्यक्ष नीलम विजल्वाण ने किया


मुनि की रेती: मंगलवार को द्वितीय दिवस चतुर्थ श्रीरामलीला मंचन कार्यक्रम नया पुल 14 बीघा, मुनि की रेती में मां गंगा रामलीला समिति रजि. द्वारा आयोजित हुई. जिसमें समस्त जनता का पूर्ण सहयोग उपस्थित रूप में समिति को रहा.

दर्शक दीर्घा में महिलाओं की उपस्थिति बहुत अधिक संख्या में रही. कार्यक्रम का उद्घाटन नीलम बिजल्वाण, अध्यक्ष नगर पालिका, मुनि की रेती एवं अधिशासी अधिकारी अंकिता जोशी व समस्त सभासद नगर पालिका मुनि की रेती द्वारा रिबन काट कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया. साथ में समिति के समस्त संरक्षक भी रहे.जिनमें चंद्रवीर पोखरियाल, मनोज द्विवेदी प्रपन्नाचार्य, रोशन रतूड़ी, आसाराम व्यास, संतोष पांथरी, एवं समस्त गणमान्य लोग उपस्थित रहे. संदीप परमार, (अध्यक्ष) द्वारा अध्यक्ष नीलम बिजल्वाण एवं अधिशासी अधिकारी अंकिता जोशी एवं समस्त जनता का धन्यवाद किया गया. समाज में एकता सामाजिक सोहार्द एवं सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करने का संदेश दिया. मंत्री के उदघोषण में कार्यक्रम की सफलता एवं समस्त क्षेत्र जनता का इस राम कार्य में सहयोग करने हेतु धन्यवाद किया गया. समस्त मां गंगा रामलीला समिति द्वारा सभी का आभार प्रकट किया गया.मंच संचालन देवेंद्र दत्त जोशी द्वारा अपनी बोली भाषा में किया गया. आज लीला में श्रवण लीला, राम जन्म और सीता जन्म का मनमोहक अभिनय उत्तराखंड के कलाकारों द्वारा किया गया. समिति में मुख्य सलाहकार देवेंद्र दत्त जोशी एवं सलाहकार मनोज मलासी द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा एवं मंच व्यवस्था देखी गई.ख़ास बात देखि गयी, जनता द्वारा इस चतुर्थ श्रीरामलीला मंचन कार्यक्रम को विशेष महत्व दिया जा रहा है.