मुनि की रेती : नगर कांग्रेस ने पूर्णानंद घाट पर पहलगाम हमले के पीड़ितों के लिए की प्रार्थना, दी श्रधान्जली


मुनि की रेती : गुरूवार को शाम को जानकी सेतु पूर्णानंद घाट मुनि की रेती में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले के पीड़ितों के लिए प्रार्थना की गयी. ऋषिकेश गंगा आरती ट्रस्ट द्वारा देवभूम की प्रथम महिला गंगा आरती में जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष उत्तम सिंह असवाल के नेतृत्व में पहलगाम में शहीद हुए देशवासियों को श्रद्धांजलि देने के लिए कैंडल जलाकर एवं गंगा आरती कर उनकी आत्मा की शांति एवं उनके परिवार को इस दुखद घटना में शक्ति प्रदान करने के लिए प्रार्थना की गई। जिला अध्यक्ष उत्तम सिंह असवाल ने कहा कि पहलगांम में जो कायराना हमला आतंकवादियों ने किया उससे आज पूरा देश दुखी और आक्रोशित है. आज पूरे देश में आतंकवाद एवं पाकिस्तान के खिलाफ पुतले फूंके जा रहे हैं. सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है। आज पूरा देश इस दुख की घड़ी में सरकार के साथ खड़ा है।नगर कांग्रेस कमेटी मुनि की रेती ढालवाला द्वारा सभी श्रद्धालुओं के साथ कैंडल जलाकर एवं 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर उत्तम सिंह असवाल, ट्रस्ट के अध्यक्ष हरिओम शर्मा,अनिल रावत, अजय रमोला,नंदन टोडरिया, दिनेश भट्ट, मनोज शर्मा, महावीर खरोला, सुरेंद्र भंडारी, लक्ष्मण राजभर, अभिषेक भट्ट, दिलबर रावत, सचिन सेलवान आदि उपस्थित रहे।