मुनि की रेती नगर पालिका अध्यक्ष नीलम बिजल्वाण ने 104 खिलाड़ियों को किया सम्मानित



ऋषिकेश : नटराज चौक के पास अमरीश होटल में रविवार को 104 खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया. इसमें मुनि की रेती नगर पालिका अध्यक्ष नीलम बिजल्वाण ने सभी को सर्टिफिकेट और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर संबोधन में उन्हूने कहा, ” आज होटल अमरीश में कराटे बेल्ट परीक्षा पास करने वाले 104 प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के सम्मान समारोह में प्रतिभाग कर सभी खिलाड़ियों को सम्मानित करने का अवसर प्राप्त हुआ।यह हमारे क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है कि हमारे युवा खेल के क्षेत्र में लगातार नई ऊँचाइयों को छू रहे हैं। खिलाड़ियों की लगन, परिश्रम और अनुशासन हम सबके लिए प्रेरणा है।सभी विजेता खिलाड़ियों एवं उनके प्रशिक्षकों को शुभकामनाएँ एवं उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामनाएँ। इस अवसर पर होटल अमरीश के मालिक अक्षत गोयल, मेयर ऋषिकेश शम्भू पासवान,मदन मोहन शर्मा, डीएस रतूड़ी समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे.