मुनि की रेती: नगर पालिका अध्यक्ष नीलम बिजल्वाण ने संयुक्त वार्ड नंबर 11 ढालवाला स्थित हिल्ट्रॉन रोड का निरीक्षण किया

Ad Ad
ख़बर शेयर करें -
मुनि की रेती : नगर पालिका अध्यक्ष ढालवाला-मुनि की रेती,नीलम बिज्ल्वाण ने गुरूवार को  संयुक्त वार्ड नंबर 11 ढालवाला स्थित हिल्ट्रॉन रोड पर निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हूने पाया वाकई मार्ग बहुत खबर स्थित में है. लगातार हो रही बारिश के चलते काफी मार्गों  की हालात बदतर हो चुकी है. ऐसे में लोगों को आवाजाही में परेशानी हो रही है.  बिज्ल्वाण ने कहा, “निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि उक्त सड़क अत्यंत क्षतिग्रस्त अवस्था में है।फिलहाल अस्थायी समाधान के रूप में सड़क के गड्ढों को भरा जाएगा, ताकि आमजन को कुछ राहत मिल सके। मुख्य मरम्मत कार्य वर्षा ऋतु के उपरांत किया जाएगा।आप सभी निवासियों से सहयोग की अपेक्षा है।

Related Articles

हिन्दी English