मुनि की रेती : दिनेश चंद्र गोस्वामी को देहरादून जिला अध्यक्ष अखिल भारतीय सीता राम परिवार का नियुक्ति किया गया

Ad
ख़बर शेयर करें -

मुनि की रेती : (मनोज रौतेला)  श्री राम तपस्थल आश्रम सनकादिक भागवत पीठ आनन्द घाट ब्रह्मपुरी ऋषिकेश उत्तराखंड में अनन्त श्री विभूषित श्रीमद् जगद्गुरु श्री स्वामी योगानन्दाचार्य स्वामी दयाराम देवाचार्य जी महाराज के सान्निध्य में अखिल भारतीय सीता राम परिवार का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है   दिनेश चंद्र गोस्वामी को. इस दौरान    गोस्वामी को   नियुक्ति पत्र दिया गया.  नमामि नर्मदा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरीश उनियाल,  राष्ट्रीय सचिव इन्द्रजीत कौर, अखिल भारतीय सीता राम परिवार प्रदेश अध्यक्ष सुशीला सेमवाल प्रदेश महामंत्री आचार्य-नितेश खंडूरी,प्रदेश कोषाध्यक्ष,बड़े भाई महिपाल बिष्ट समाजसेवी कनिका बड़थ्वाल एवं समस्त भक्तजनों को पूज्य गुरु जी का आशीर्वाद प्राप्त हुआ. इस अवसर पर सभी ने  गोस्वामी  को  बधाई और  हार्दिक शुभकामनाएँ दी गयी.  इस अवसर पर बोलते हुए महाराज श्री ने कहा  सनातन धर्म के लिए जीना और मरना है. सनातन ज़िंदा रहेगा तो हमारी आने वाली पीढियां खुश रहेंगी. ऐसे में हमें अपनी जिंदगी सनातन धर्म, मानव सेवा, गौ सेवा में लगानी है. अखिल भारतीय सीता राम परिवार प्रदेश अध्यक्ष सुशीला सेमवाल ने भी ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा, मुझे ख़ुशी है हमारे परिवार में एक और सदस्य जुड़ गया है. जो संगठन को मजबूत करेंगे  साथ ही साथ धार्मिक, सामाजिक कार्य होते रहेंगे ताकि आम जन का जीवन खुशहाल बना रहे. समाज में कुछ  अच्छा हो यही हमारी  रोज इच्छा रहती है.

ALSO READ:  उत्तराखंड के चमोली जिले निवासी मुद्रा गैरोला आईपीएस के बाद अब IAS बनी

Ad Ad Ad Ad Ad

Related Articles

हिन्दी English