नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला ने पर्यावरण मित्रों को प्राथमिक उपचार हेतु मेडिकल किट बांटी

ख़बर शेयर करें -
मुनि की रेती : सफाई कर्मियों के मध्य स्वच्छ आदतों को बल प्रदान किए जाने के उद्देश्य से नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला ने पर्यावरण मित्रों को प्राथमिक उपचार हेतु मेडिकल किट बांटी। SDM/प्रशासक नरेंद्र नगर  देवेंद्र सिंह नेगी के आदेश और अधिशासी अधिकारी तनवीर सिंह मारवाह के निर्देश पर बुधवार को नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला की ओर से निकाय के पर्यावरण मित्रों को प्राथमिक उपचार की मेडिकल किट बांटी गई। सफाई निरीक्षक मनोज बिष्ट ने बताया कि वर्तमान में निकाय में कुल 99 पर्यावरण मित्र कार्यरत हैं। जिनमें स्वच्छ आदतों को बल प्रदान किए जाने हेतु प्राथमिक उपचार के लिए मेडिकल किट वितरित की जानी है। बताया कि बुधवार को 10 पर्यावरण मित्रों को मेडिकल किट वितरित की गई है। मौके पर वरिष्ठ सहायक बेताल सिंह, सुपरवाइजर जितेंद्र सिंह सजवाण आदि उपस्थित थे।

Related Articles

हिन्दी English