मुनि की रेती : ढालवाला में आयोजित युवा कांग्रेस के सम्मलेन में आगामी चुनाव को लेकर बनी रणनीति, प्रदेश प्रभारी शिवी चौहान ने दिए टिप्स
युवा कांग्रेस देवप्रयाग ज़िला अध्यक्ष आशीष रणाकोटी के नेतृत्व में युवा कांग्रेस ज़िला देवप्रयाग का सम्मेलन हुआ आयोजित

- -एक जुट हो कर रहें और आगामी चुनाव में घर घर जा कर लोगों से मिले संगठन मजबूत करें : शिवी चौहान
- -भाजपा पर बरसे जम कर जिला अध्यक्ष आशीष राणाकोटी महंगाई और बेरोजगारी से जनता का बुरा हाल, कांग्रेस आएगी इस बार

मुनि की रेती : गुरूवार को युवा कांग्रेस देवप्रयाग ज़िला अध्यक्ष आशीष रणाकोटी के द्वारा युवा कांग्रेस ज़िला देवप्रयाग का सम्मेलन नियर CNG पेट्रोल पम्प एसबीआई बैंक के सामने लक्की रेस्टोरेंट ढालवाला में आयोजित किया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी शिवि चौहान ने प्रतिभाग किया. इस दौरान उन्हूने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और आगामी चुनाव को लेकर टिप्शिस दिए. शिवी चौहान ने कहा कि लोकसभा चुनाव में निश्चित रूप से कांग्रेस को बहुमत मिलेगा और सरकार बनने जा रही है. सभी कार्यकर्ता मज़बूती से काम करें. साथ ही युवा कांग्रेस घर घर जाकर लोगो को कांग्रेस में जोड़ें, रोज़गार दो, न्याय दो यात्रा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें. इस दौरान युवाओं से दो फोन नंबर भी शेयर किये गए. एक तो अग्नि वीर भर्ती दूसरी बेरोजगारी को लेकर मिस काल कर इसका डाटा एकत्रित करने का लक्ष्य है. इस मौक़े पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख वीरेंद्र कंडारी कांग्रेस ज़िला अध्यक्ष उत्तम असवाल पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राणा दिनेश ब्यास इंटक प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक भट्ट सभासद विनोद सकलानी प्रदेश महासचिव दिनेश सकलानी प्रदेश सचिव दिनेश भट्ट भास्कर गैरोला युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष पंकज रावत नगर अध्यक्ष तपोवन नवीन भंडारी सुरेंद्र भंडारी बलदेव भंडारी कमलेश चंद्र शीशपाल सिंह आदि लोग उपस्थित थे.
