मुनि की रेती : ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर गूलर पुल के पास ट्रक पलटा, एक घायल

मुनि की रेती :ऋषिकेश -बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर गूलर के पास एक ट्रक पलटने से एक चाक घायल हो गया. वहीँ ट्रक जैसे ही गूलर पुल क्रॉस किया न चालक उस पर नियंत्रण नहीं रखा पाया और सडक पर पलट गया. थोड़ी देर के लिए ट्रैफिक जाम रहा , बड़ी गाडिया पास होने में दिक्कत हो रही थी. वहीँ घायल चालक को नजदीकी हॉस्पिटल में उपचार के लिए ले जाया गया है. ट्रक पहाड़ की तरफ से नीचे ऋषिकेश की तरफ आ रहा था. ट्रक ईटों से भरा था. स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुँच कर जांच शुरू कर दी है .