मुनि की रेती : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा, प्रदेश सह प्रभारी सुरेंद्र शर्मा का नगर कांग्रेस कमेटी ने किया स्वागत, केदारनाथ प्रतिष्ठा यात्रा का दूसरा चरण शुरू


- बुधवार को श्री केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा के दूसरे चरण का हुआ शुभआरंभ
- प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कारण महारा एवं प्रदेश सह प्रभारी सुरेंद्र शर्मा का नगर कांग्रेस कमेटी मुनि की रेती ढालवाला द्वारा ढालवाला में स्वागत किया गया
- बीजेपी सरकार में देवभूमि के चार धामों को खत्म करने की साजिश की जा रही है. जिसका हम सभी कांग्रेस जन विरोध करते है-महावीर खरोला
मुनि की रेती : बुधवार को श्री केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा का दूसरा चरण शुरू हुआ. दूसरे चरण के शुभआरंभ पर प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा एवं प्रदेश सह प्रभारी सुरेंद्र शर्मा का नगर कांग्रेस कमेटी मुनि की रेती ढालवाला द्वारा ढालवाला में स्वागत किया गया. इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि केदारनाथ प्रतिष्ठा यात्रा को हरिद्वार से शुरू हुई थी. दैविक आपदा के कारण तीन अगस्त को स्थगित कर दी गई थी. जिसका आज दूसरा चरण प्रारंभ हो रहा है. बीजेपी सरकार द्वारा केदार नाथ धाम को दिल्ली में खोलने के विरोध में शुरू की गई थी. जो कि यात्रा आज दिनांक 11 सितंबर से शुरू की जा रही है. साथ ही इस अवसर पर उत्तम असवाल एवं महावीर खरोला ने कहा कि बीजेपी सरकार में देवभूमि के चार धामों को खत्म करने की साजिश की जा रही है. जिसका हम सभी कांग्रेस जन विरोध करते है. स्वागत कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष उत्तम असवाल महावीर खरोला प्रमिला विजलवान सुमन नैथानी सुनील आर्य मनोज शर्मा दिनेश सकलानी अजय रमोला विनोद सकलानी अभिषेक भट्ट अनिल रावत दिलवीर रावत पुरुषोत्तम भट्ट लक्ष्मण राजभर अमित तड़ियाल सर्वेंद्र कंडियाल मनन रावत आदि कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे.