मुनि की रेती पुलिस ने चरस तस्करी के मुख्य विक्रेता (सौदागर) को गैंडीखाता से दबोचा

ख़बर शेयर करें -
  • चरस तस्करी का मुख्य विक्रेता (सौदागर) गिरफ्तार हरिद्वार के  जिले गैंडीखाता से  किया गया गिरफ्तार 
 मुनि की रेती :   उत्तराखंड राज्य में बढ़ते नशे की प्रवृत्ति की रोकथाम हेतु मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार के ड्रग फ्री अभियान के अंतर्गत नवनीत सिंह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल के आदेशानुसार जनपद को नशामुक्त करने हेतु जनपद टिहरी पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान को सफल बनाने के क्रम में  अपर पुलिस अधीक्षक व  पुलिस क्षेत्राधिकारी नरेन्द्रनगर  के निर्देशन में संदिग्ध व्यक्तियों की चैकिंग एवं गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक मुनिकीरेती के नेतृत्व में दिनांक 10.05.2024 को थाना मुनिकीरेती पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान अभियुक्त विक्रम पुत्र राधे श्याम निवासी- महावीर कालोनी थाना सदर जिला करनाल हरियाणा उम्र 37 वर्ष व  जितेन्द्र अहलावत पुत्र स्व0 सोहन लाल निवासी- म0न0 36 न्यू शिवाजी कालोनी थाना सिटी जिला करनाल हरियाणा उम्र 55 वर्ष को  कार न0 HR-05AP-9602 से अवैध रूप से चरस की तस्करी करते हुये गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त के  कब्जे से 900 ग्राम चरस बरामद हुई।  अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना मुनि की रेती पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त गणों द्वारा पूछताछ में आजाद निवासी गैंडी खाता, हरिद्वार से चरस खरीदने के बात कही थी। जिसके आधार पर विवेचक द्वारा महत्वपूर्ण सूचनाओं का संकलन कर सर्विलांस के आधार पर अभियुक्त आजाद पुत्र सुरती सिंह निवासी ग्राम गैंडीखाता, थाना श्यामपुर, हरिद्वार उम्र 59 वर्ष को गिरफ्तार किया गया।
 नाम पता अभियुक्त-
 आजाद पुत्र सुरती सिंह निवासी ग्राम गैंडीखाता, थाना श्यामपुर, हरिद्वार उम्र 59 वर्ष
 पुलिस टीम जिसने गिरफ्तार किया –
1- रितेश साह प्रभारी निरीक्षक थाना मुनिकीरेती
2- योगेश पाण्डेय वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना मुनिकीरेती
3- उ0नि0आशीष शर्मा चौकी प्रभारी ढालवाला थाना मुनिकीरेती
4- हे0का0प्रवीण नेगी चौकी
ढालवाला थाना मुनि की रेती
5 का0नजाकत सीआईयू कार्यालय ढालवाला।

Related Articles

हिन्दी English