मुनि की रेती : पुलिस ने किया गिरफ्तार अंशुल सिंह को, लम्बे समय से था फरार

मुनि की रेती : पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. जो लम्बे समय से था फरार. नाम अंशुल सिंह. उम्र 24 वर्ष. आयुष अग्रवाल SSPटिहरी जनपद टिहरी गढ़वाल ने जनपद टिहरी में वारंटियों के खिलाफ विशेष आभियान चला रखा है. उसी आदेश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी नरेन्द्रनगर के पर्यवेक्षण में गैर जमानती वारंट की तामील के लिए चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत अंशुल सिंह पुत्र शशिकांत सिंह निवासी रमोला भवन 14 बीघा, कैलाश गेट, थाना मुनि की रेती जनपद टिहरी गढ़वाल (उम्र 24 वर्ष) सम्बन्धित वाद संख्या 507/19 धारा 8/27 एनडीपीएस एक्ट को मंगलवार को दिनांक 17.09.2024 14 बीघा क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।
नाम पता वारण्टी का-
अंशुल सिंह पुत्र शशिकांत सिंह निवासी रमोला भवन 14 बीघा, कैलाश गेट, थाना मुनि की रेती जनपद टिहरी गढ़वाल (उम्र 24 वर्ष)
पुलिस टीम जिसने गिरफ्तार किया उनके नाम हैं –
1– उ0नि0 किशन देवरानी चौकी प्रभारी कैलाश गेट थाना मुनिकीरेती टि0ग0
2–हे0का0 कुलदीप
3–हे0का0 सुनील सैनी
नाम पता वारण्टी का-
अंशुल सिंह पुत्र शशिकांत सिंह निवासी रमोला भवन 14 बीघा, कैलाश गेट, थाना मुनि की रेती जनपद टिहरी गढ़वाल (उम्र 24 वर्ष)
पुलिस टीम जिसने गिरफ्तार किया उनके नाम हैं –
1– उ0नि0 किशन देवरानी चौकी प्रभारी कैलाश गेट थाना मुनिकीरेती टि0ग0
2–हे0का0 कुलदीप
3–हे0का0 सुनील सैनी