मुनि की रेती : नहीं लगा सुराग लन्दन के NRI प्रग्नेश का, SDRF और जल पुलिस लगी रही सर्च में गंगा नदी में

ख़बर शेयर करें -

मुनि की रेती : लन्दन के रहने वाले NRI प्रग्नेश का आज भी नहीं लगा सुराग. आपको अबता दें,     दिनांक 20-05-2024 को प्रगेंश ओंधिया पुत्र स्वर्गीय नटवर लाल, निवासी लन्दन, ब्रिटेन, उम्र 59 वर्ष स्वामी नारायण घाट पर स्नान करते समय गंगा नदी में बह गये। जिनकी जल पुलिस व एसडीआरएफ के माध्यम से तलाश करायी जा रही है। शनिवार  को गुमशुदा  प्रग्नेश ओधिया को तलाश किए जाने हेतु भीमगोड़ा बैराज, आईडीपीएल व चीला बैराज पर एसडीआरएफ व जल पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा गुमशुदा को तलाश किया गया लेकिन कोई सफलता प्राप्त नहीं हो पाई। गुमशुदा को तलाश करने जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी से संपर्क करने के उपरांत एनडीआरफ की टीम को भी बुलाया गया जिनके द्वारा सर्चिंग की कार्यवाही की जा रही है। गुमशुदा को तलाश किए जाने का अभियान आगे भी जारी रहेगा. पत्नी, पुत्र और अन्य रिश्तेदार ऋषिकेश में ही मौजूद हैं गायब हुए ब्यक्ति के.

Related Articles

हिन्दी English