मुनि की रेती : नगर पालिका प्रशासन ने गौ वंशों को निराश्रित छोड़ने के आरोप में स्वर्गाश्रम (पौड़ी) के बानप्रस्थ आश्रम के धर्म यादव के खिलाफ FIR दर्ज करने के लिए पत्र लिखा

मुनि की रेती : गौ वंशों को निराश्रित छोड़े जाने के आरोप में मुनि की रेती-ढालवाला प्रशासन ने धर्म यादव के खिलाफ मुक़दमा दर्जा करने के लिए थाना अध्यक्ष मुनि की रेती को पत्र लिखा है. धर्म यादव पौड़ी गढ़वाल जिले के स्वर्गाश्रम से हैं. मुनि की रेती प्रशासन के अनुसार शिव भक्तों /कावड़ियों की आजकल काफी संख्या में आवाजाही हो रही है. सावन के महीने में जल लेने और दर्शन करने नीलकंठ आते जाते हैं. ऐसे में मुनि की रेती में टैग लगे कुछ गौ वंशों को चेक किया तो प्रशासन ने पाया ये गौ वंश सम्बंधित ब्यक्ति /आश्रम से हैं. उसके मुनि की रेती प्रशासन -ढालवाला प्रशासन ने पत्र लिख कर मुनि की रेती थाना अध्यक्ष को सूचित किया है इनके खिलाफ सम्बंधित धाराओं में अभियोग/मुक़दमा दर्ज किया जाए. आपको अबता दें, मुनि की रेती, स्वर्गाश्रम इलाके में निराश्रित गौवंशों की वजह से कई लोग चोटिल हो चुके हैं. ये न केवल घटना के लिए जिम्मेदार होते हैं बल्कि कई जगह सड़कों पर बैठ जाते हैं, लड़ते रहते हैं. ट्राफिक जाम का भी कारण बनते हैं. कुछ दिन पहले ऋषिकेश में बनखंडी में एक सांड और एक गाय बेड रूम के अन्दर घुस गए थे. बमुश्किल उनको निकाला गया था. उम्मीद है इस तरह की कार्रवाई से ऋषिकेश नगर निगम भी कुछ सीखेगा और एक्शन लेगा.
x