मुनि की रेती : नाबालिग को भगा कर ले गया यूपी के शाहजहांपुर, गिरफ्तार



मुनि की रेती :एक नाबालिक को भगा कर ले जाने के आरोप में एक युवक को मुनि की रेती पुलिस उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से गिरफ्तार कर लायी है. मामला टिहरी जिले के नरेन्द्र नगर तहसील की मुनि की रेती इलाके का है.
पुलिस के अनुसार, दिनांक 22.05.24 को एक महिला, निवासी किराए का मकान थाना मुनि की रेती जनपद टिहरी गढ़वाल* द्वारा थाना मुनि की रेती पर प्रार्थना पत्र दिया कि उसकी नाबालिक पुत्री प्रीति (काल्पनिक नाम) दिनांक 18.05.2024 को घर से बिना बताए कहीं चली गई है। जिसको काफी तलाश किया गया उसका कहीं पता नहीं चल पाया। उक्त प्रकरण में तत्काल थाने पर मु0अ0सं0:- 69 /2024 धारा 363 भादवि पंजीकृत कर विवेचना म0उ0नि0 दीपिका तिवारी के सुपुर्द की गई। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल के आदेश अनुसार तथा अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल तथा क्षेत्राधिकारी (CO) नरेंद्र नगर के निर्देशन में अभियोग के त्वरित निस्तारण हेतु टीम का गठन किया गया। विवेचक द्वारा विवेचना के दौरान कार्रवाई करते हुए कुछ संदिग्ध मोबाइल नंबर प्रकाश में आए जिसमें नाबालिक अपहर्ता प्रीति द्वारा किसी अज्ञात से लंबे-लंबे समय तक वार्ता करना प्रकाश में आया है। विवेचना से पाया गया कि अपहर्ता द्वारा करण पांडे पुत्र स्वर्गीय राजीव कुमार निवासी ग्राम कोल, अलहादपुर, बाहरी जलालाबाद जिला शाहजहांपुर उ0प्र0 से बात करती थी तथा कारण उपरोक्त द्वारा ही अपहर्ता को तपोवन से भाग कर ले गया साक्ष्यों के आधार पर पुष्टि होने पर अभियुक्त करण उपरोक्त को दिनांक 08.06.24 को शाहजहांपुर से गिरफ्तार किया गया। को समय से माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पते-
करण पांडे पुत्र स्वर्गीय राजीव कुमार निवासी ग्राम कोल, अलहादपुर, बाहरी जलालाबाद जिला शाहजहांपुर उ0प्र0 (उम्र 20 वर्ष)
पुलिस टीम-
1- म0उप0नि0दीपिका तिवारी थाना मुनि की रहती जनपद टिहरी गढ़वाल
2- हे0का034 अजय वीर थाना मुनि की रेती टि0ग0।
3- कां0 284 अवध नारायण थाना मुनि की रेती टि0ग0।