मुनि की रेती : केरल निवासी ब्यक्ति डूबा नीम बीच पर गंगा नदी में, SDRF जुटी सर्च में

ख़बर शेयर करें -
MUNI KI RETI :   नीम बीच थाना मुनि की रेती के अंतर्गत नहाने के दौरान डूबा एक व्यक्ति. एस डी आर एफ डीप डाइविंग टीम कर रही है सर्च. SDRF इंस्पेक्टर कविन्द्र सजवाण के मुताबिक़, कल दिनांक 28.11.2024 को ग्लोबल एश्योर कंपनी गुरुग्राम के करीब 50 स्टाफ के लोग तपोवन घूमने आए थे. यहां अलोहा होटल में रुके थे जिनमें से शुक्रवार को  दिनांक 29.11.2024 को सुबह करीब 10 व्यक्ति नीम बीच पर घूमने आए थे.  इनमें से आकाश पुत्र मोहन निवासी देवली दिल्ली मूल निवासी केरल उम्र 27 वर्ष नहाते समय अचानक गंगा नदी में बह गया.  जिसकी स्थानीय पुलिस, जल पुलिस व एसडीआरएफ टीम द्वारा सर्चिंग की जा रही है. आकाश  के परिजनों से संपर्क किया जा रहा है. स्थानीय पुलिस मौके पर है.

Related Articles

हिन्दी English