मुनि की रेती : रेंज रोवर कार में सवार गुरुग्राम निवासी ब्यक्ति गिरफ्तार…लगभग एक लाख कीमत की विदेश और देशी शराब ले जा रहा था

मुनि की रेती : अवैध लग्जरी 22 बोतल विदेशी अंग्रेजी शराब व 24 बोतल CORONA बीयर हरियाणा मार्का वाहन संख्या HR98N-0720 RANGE ROVER में ले जाने के आरोप में 1 अभियुक्त गिरफ्तार
बुधार को चेकिंग अभियान के अन्तर्गत भद्रकाली चौकी इंचार्ज उ0नि0 पिंकी तोमर व SST टीम द्वारा चैकिंग के दौरान समय 10.55 बजे एक अभियुक्त के कब्जे से अवैध अंग्रेजी शराब 2 bottle Jamison whisky, 2 bottle Talisber Single malt Scotch Whisky, 1 Bottle Indri Indian whisky, 1 Bottle Barndy XO pastion, 1 Bottle Amaretto Liquor, 1 Bottle compari, 1 Bottle Black lable blended scotch whisky, 1 Bottle Amerut fusion single malt whisky 1 Bottle Jack daniels, 4 Bottle J&B (Justerni & Brabes), 1 Bottle O Ban single malt, 1 Bottle Aperol, 1 Bottle Glenlivet Whisky, 1 Bottle kohlua The original safe Liquor, 1 Bottle shoulder, 1 Bottle martell, 1 Bottle old monk XXX Rum कुल 22 बोतल व एक पेटी अवैध बीयर 6 Bottle Cornona Extra Beer, 6 Bottle Kingfisher ultra Beer, 6 Bottle Budwieser premium King, 6 Bottle hoegaarden Beer (hariyana marka) कुल 24 बोतल हरियाणा ब्रान्ड को वाहन संख्या HR98N-0720 RANGE ROVER रंग काला में ले जाते हुए बरामद की गई। बरामदगी के आधार पर थाना मुनि की रेती में मुक़दमा दर्ज किया गया है.
विवरण बरामदगीः
22 बोतल अंग्रेजी शराब भिन्न-भिन्न मार्का व 24 बोतल बीयर भिन्न-भिन्न मार्का हरियाणा ब्रांन्ड।
बरामद विदेशी लग्जरी शराब की कुल अनुमानित कीमत 01 लाख रुपए है।
अपराधी का विवरणः
आदित्य घोष पुत्र स्व रबिन्द्र घोष निवासी MG-0425 THE MAGNOLIAS DLF GOLF LINKS DLF CITY PHASE V GURGOAN AGE- 48 YEAR
पुलिस टीमः-
1. उ0नि0 पिंकी तोमर चौकी प्रभारी भद्रकाली थाना मुनि की रेती जनपद टिहरी गढवाल
2. उ0नि0 आशीष शर्मा चौकी प्रभारी ढालवाला थाना मुनि की रेती जनपद टिहरी गढवाल
3. श्री रुपेश भट्ट सेक्टर मजिस्ट्रेट एसएसटी टीम भद्रकाली।
4. अ0उ0नि0 लक्ष्मी पंत थाना मुनि की रेती जनपद टिहरी गढवाल।
5. कानि0 20 नापु संजय कुमार थाना मुनि की रेती जनपद टिहरी गढवाल।
6. कानि सुभाष बहुखण्डी थाना मुनि की रेती जनपद टिहरी गढवाल।