मुनि की रेती : डॉग स्क्वाड, बीडीएस टीम और QRT टीम पहुंची मुनि की रेती कावड़ यात्रा के मद्देनजर 

ख़बर शेयर करें -
थाना मुनि की रेती पुलिस, QRT टीम, बीडीएस टीम द्वारा चलाया गया चेकिंग अभियान. वर्तमान में प्रचलित कावंड मेला के दृष्टिगत  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल के आदेश अनुसार तथा क्षेत्राधिकारी , नरेंद्र नगर के निर्देशन में दिनांक 23.07.24 को थाना मुनि की रेती क्षेत्रनार्तगत में रितेश साह प्रभारी निरीक्षक मुनि की रेती के नेतृत्व में थाना पुलिस द्वारा कैलाश गेट पार्किंग, जानकी पुल, आस्था पथ,भरत घाट,स्वामीनारायण घाट, ओंकारानंद घाट, मधुबन आश्रम पर डॉग स्क्वाड, बीडीएस टीम तथा QRT टीम द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया। उक्त अभियान में SSI योगेश चन्द्र पाण्डेय, SI राजेंद्र रावत चौकी प्रभारी कैलाश गेट, SI भंवर सिंह चौकी प्रभारी जानकीपुल, ADSI पीतामबर तथा बीडीएस व QRT टीम के अधि0/कर्म0 गण सम्मिलित रहे। चेकिंग अभियान आगे भी जारी रहेगा। आपको बता दें, यह इलाका ऋषिकेश सीमा से लगा हुआ है.

Related Articles

हिन्दी English