मुनि की रेती : 14 बीघा में फिर से सड़क खुदाई, नाली निर्माण  के कार्य पर सवालिए निशान उठाये कांग्रेस महानगर अध्यक्ष महावीर खरोला ने 

ख़बर शेयर करें -
मुनि की रेती : कांग्रेस महानगर अध्यक्ष महावीर खरोला ने 14 बीघा में नाली निर्माण कार्य पर सवालिए निशान खड़े किये हैं. उनका आरोप है सड़क पांच फीट की है नाली 3 फीट बनाई जा रही है. ऐसे में आम जन परेशान है. उन्हूने मांग की या तो काम बंद किया जाए या नाली छोटी की जाए.
खरोला ने बताया, नगर पालिका मुनि की रेती ढालवाला के 14बीघा क्षेत्र में फिर से सड़क खुदाई का काम शुरू हो गया है.  ज्ञात हो कि 14 बीघा की ये सड़क जिसमें पिछले छः माह पूर्व ही सड़क का निर्माण किया गया था. लेकिन आज फिर सड़क को खोदकर बड़ी बड़ी नहर के माफिक नालियों का निर्माण किया जा रहा है.  सड़क के खुदान के कारण क्षेत्र की जनता धूल मिट्टी और जाम से बहुत परेशान है. क्षेत्र की जनता में भारी आक्रोश व्याप्त है. लेकिन सिंचाई विभाग और ठेकेदार अपनी मनमानी करने पर लगे हुए हैं.  14 बीघा की मुख्य मार्ग की सड़क पांच फुट है जिसमें  तीन फीट की नालियों का निर्माण किया जा रहा है.ऊपर से  आचार सहिता के चलते निर्माण किया जा रहा है.  क्षेत्र के सभी प्रतिनिधि और नगर पालिका मौन  है. कोई भी आवाज उठाने के लिए तैयार नहीं है. क्षेत्रीय विधायक तक इस शिकायत को पहुँचाया गया. लेकिन कोई भी कार्यवाही नही हो रही है. कुल मिला कर जल संस्थान को मोटे कमीशन से मतलब है जनता से इनका कोई सरोकार नहीं है. उन्होंने बताया,  मैने जल सस्थान के JE को मौके पर बुलाया उनसे वार्ता करते हुए मैंने उनको बताया कि 14 बीघा के अंदर जहां सड़क मात्र पांच फुट की है उसमें  इतनी बड़ी नाली की जरूरत क्या है ? बड़ी नाली बनने से उसमें  कीचड़ इकट्ठा होगा और मच्छर पैदा होंगे। जिससे क्षेत्र में डेंगू का प्रभाव बढ़ेगा। उन्हूने मांग की है,  इस निर्माण को बंद करें या नाली का आकार छोटा करें,  ताकि नियमित सफाई हो सके।

Related Articles

हिन्दी English