मुनि की रेती : शिवपुरी में बोलेरो जीप और स्कूटी में टक्कर, एक की मौत एक घायल

मुनि की रेती : शिवपुरी में पेट्रोल पंप के ठीक सामने दो वाहनों नंबर UK 07 TC 2082 बोलोरो व गाड़ी नंबर UK14 H 7596 होंडा एक्टिवा मैरून कलर तेज गति होने के कारण आपस में भिड़ंत हो गई…जिस कारण स्कूटी चालक जय सिंह S/O धर्म सिंह ग्राम अटाली पट्टी दोगी थाना मुनि की रेती जनपद टिहरी गढ़वाल व कार्तिक S/O सुरेश रावत ग्राम ग्निर पट्टी धमाशु थाना नरेंद्र नगर जनपद टिहरी गढ़वाल को चोटे आई. दोनों घायलों को 108 की मदद से उपचार के लिए ऋषिकेश भिजवाया गया. जहाँ पर डॉक्टर द्वारा जयसिंह को मृत घोषित किया गया. बोलेरो चालक बीरबल राणा S/O जितार सिंह राणा ग्राम गुड्डू घाट थाना लक्ष्मण झूला जनपद पौड़ी गढ़वाल को वाहन सहित चौकी लाया गया है. मामले में मुनि की रेती पुलिस जांच में जुट गयी है.