मुनि की रेती : बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मुनि की रेती स्थित १४ बीघा रामलीला ग्राउंड पहुंचे थे. जनभा को संबोधित करने. इस दौरान उन्हूने नारा दिया और कहा, “खिलेगा कमल, बनेगी ट्रिपल इंजन सरकार…हर नगर पहुंचेगी विकास की तेज रफ़्तार !” मुख्यमंत्री ने कहा, “मुनि की रेती नगर पालिका परिषद् से भाजपा प्रत्याशी बीना जोशी जी एवं तपोवन नगर पंचायत से भाजपा प्रत्याशी विनीता बिष्ट जी के पक्ष में आयोजित जनसभा को सम्बोधित किया।देवतुल्य जनता विकास में बाधा बनने वाली कांग्रेस को नकारते हुए भाजपा के पक्ष में मतदान करेगी। परिवारवाद और भ्रष्टाचार को पोषित करने वाली कांग्रेस की हकीकत जनता के सामने है। चुनावी जनसभाओं में बड़ी संख्या में पहुंच रही जनता का अभूतपूर्व उत्साह यह सुनिश्चित कर रहा है कि देवभूमि उत्तराखण्ड के निकाय चुनाव में भाजपा विजय का नया कीर्तिमान स्थापित करने जा रही है। मंत्री सुबोध उनियाल भी इस दौरान मौजूद रहे. भाजपा के कई पदाधिकारी, पूर्व पालिका अध्यक्ष रोशन रतूड़ी, कार्यकर्ता और सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे.