मुनि की रेती :कौडियाला के पास  बस पलटी…बद्रीनाध धाम से आ रहे तेलंगाना के 6 यात्री घायल, SDRF मौके पर 

ख़बर शेयर करें -
मुनि की रेती : ऋषिकेश-श्री बद्रीनाथ राजमार्ग पर कौडियाला के समीप  मंगलवार को एक बस पलटने से 6 लोग घायल हो गए. एस डी आर एफ बयासी मौके पर पहुंची.  बस में  कुल  28 यात्री थे सवार. जो बद्रीनाथ से दर्शन करके ऋषिकेश की तरफ आ रहे थे. ये सभी यात्री तेलंगाना के थे. ब्रेक फेल होने के कारण बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई थी.  बताया गया की कुल 5 से 6  लोग घायल है सभी घायलों को टेम्पो ट्रेवल से ऋषिकेश भिजवा दिया है बाकि सभी यात्री सकुशल है.  एस डीआरएफ टीम ने  घायलों को दिया प्राथमिक उपचार, सभी यात्रियों को अन्य वाहनों द्वारा उनके सामान सहित ऋषिकेश भेजा गया है. खबर लिखे जाने तक  एस डी आर एफ का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी था.
एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम में शामिल थे कर्मी-
टीम पोस्ट व्यासी
1-Si  नीरज चौहान 
2-सुभाष चंद्र 
3- अमित नौटियाल 
4- विक्रम सिंह 
5-पैरामेडिक्स संदीप रतूड़ी
6- नंदकिशोर

Related Articles

हिन्दी English