मुनि की रेती : होटल में रात 10 बजे के बाद DJ बजा तो उठा ले गयी पुलिस, चालान भी किया, आदेश की अवहेलना करना पड़ा भारी

ख़बर शेयर करें -

मुनि की रेती : शनिवार की रात 11 बजे चौकी तपोवन पर सूचना प्राप्त हुई कि पाम ब्लिस होस्टल में DJ बज रहा है. इस सूचना पर चौकी प्रभारी कैलाश गेट सबइंस्पेक्टर योगेश पाण्डेय फ़ोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. पाम ब्लिस होटल में DJ बजता हुआ पाया गया.पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तुरंत DJ को जब्त किया साथ ही साथ DJ संचालन करने वाले नितेश पुत्र अनिल कुमार निवासी गंगा नगर, ऋषिकेश का 81 पुलिस एक्ट में चालान कर DJ जब्त कर लिया गया।

ALSO READ:  हरिद्वार में बस चोरी हो गयी, लेकिन पुलिस ने २४ घंटे के अन्दर की बरामद...जानें चोर कौन निकला

Related Articles

हिन्दी English