मुनि की रेती : गुजरात का ब्यक्ति स्वामी नारायण घाट पर गंगा नदी में डूबा
मुनि की रेती : गुजरात का रहने वाला एक ब्यक्ति स्वामी नारायण घाट पर गंगा नदी में डूब गया. शनिवार को दिन में हुई घटना. सूचना मिलने पर एस डी आर एफ डीप डाइविंग टीम व जल पुलिस मौके पर पहुंची. थाना मुनि की रेती का है मामला, बहने वाले व्यक्ति को गुजरात का बताया जा रहा है, बताया जा रहा है की व्यक्ति नारायण स्वामी आश्रम से खाना खाकर नदी में चला गया. जिसे स्थानीय व्यक्ति द्वारा काफी आगे तक बहते हुए देखा गया था. दिन में समय 14:07 बजे सौरभ राणाकोटी पीआरओ स्वामी नारायण आश्रम मुनिकीरेती ने सूचना दी कि स्वामी नारायण घाट पर स्नान करते समय प्रकाश भाई पुत्र प्रभुदास भाई गोविन्द भाई गोविल निवासी- देवराजिया अमरेली गुजरात उम्र 33 वर्ष गंगा नदी में डूब गया है। सूचना पर जल पुलिस व एसडीआरएफ द्वारा सर्चिंग की गयी लेकिन कोई सुराग नहीं लग पाया. SDRF का : सर्च ऑपरेशन लगातार जारी रहेगा. इन्पेक्टर कविन्द्र सजवाण के मुताबिक़, पशुलोक बैराज के चैनल गेट खुले होने के कारण टीम द्वारा प्रतिदिन भीमगोड़ा बैराज तक पूर्व में डूबे ब्यक्तियों का सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.