मुंबई : युवा पायलट शांभवी पाठक की भी विमान हादसे में मौत

Ad Ad Ad
ख़बर शेयर करें -
मुंबई :बुधवार को  महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार की बारामती में एक प्लेन क्रैश के दौरान मौत हो गई।अजित पवार जिस Learjet-45 में उड़ान भर रहे थे, उसकी को पायलट कैप्टन शांभवी पाठक थीं।शांभवी पाठक महज 25 साल की थींदेश ने एक युवा पायलट को खोया दिया.  उन्होंने अपने बचपन का बड़ा हिस्सा ग्वालियर एयरफोर्स कॉलोनी में बिताया।यहां एयरफोर्स नंबर-1 स्कूल में पढ़ाई की. बाद में उन्होंने मुंबई यूनिवर्सिटी से वैमानिकी तथा एविएशन में स्नातक किया और न्यूजीलैंड अंतरराष्ट्रीय पायलट अकादमी से प्रशिक्षण लिया।वे मध्य प्रदेश फ्लाइंग क्लब में सहायक उड़ान प्रशिक्षक भी थीं. महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार सहित पांच लोगों की मौत हो गयी थी विमान हादसे में बुधवार सुबह. बारामती एअरपोर्ट पर हुआ विमान दुर्घटनाग्रस्त. शाम्भवी पाठक उसी विमान की  को पायलट थी. सुमित कपूर उड़ा रहे थे विमान.
ALSO READ:  HR: पूर्व नेवी अधिकारी की पत्नी गिरफ्तार गलती से पति की कर दी थी हत्या

Related Articles

हिन्दी English