बागेश्वर के गरुड़ के ग्राम पाये में मल्टी लेवल पार्किंग निर्माण का विधायक के हाथों शिल्यानाश हुआ

Ad
ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर : अब मल्टी लेवल पार्किंग बनेगी गरुड़ में…बागेश्वर विधायक पार्वती चन्दन राम दास ने  शुक्रवार  को शिवनगरी   जनपद #बागेश्वर के नगर पंचायत गरुड़ के ग्राम पाये में मल्टी लेवल पार्किंग निर्माण का  दर्जा राज्य मंत्री उपाध्यक्ष पीएमजीएसवाई  शिव सिंह बिष्ट  के साथ विधिवत रूप से शिलान्यास किया। गरुड़ में मल्टी पार्किंग का निमार्ण रुपए 2217.90 लाख (बाइस करोड़ सत्रह लाख नब्बे हजार मात्र) की धनराशि से किया जाएगा। इससे पार्किंग समस्या का निदान हो पायेगा.

ALSO READ:  परमार्थ निकेतन में नवम्बर महीने में लगेंगे निशुल्क विभिन्न चिकित्सा शिविर : स्वामी चिदानंद सरस्वती

Related Articles

हिन्दी English