शनिवार रात से गायब थी बहन, मुलायम ने पहले बहन को मारी गोली फिर उसके प्रेमी को, दोनों की मौत

ख़बर शेयर करें -

शाहजहांपुर : प्रेम संबंधों से नाराज भाई ने अपनी बहन की हत्या कर दी. वहीँ उसके प्रेमी की भी हॉस्पिटल में उपचार के दौरान मौत हो गयी है. प्रेम प्रसंग के चलते प्रेमी और प्रेमिका को लड़की के भाई मुलायम ने गोली मार दी। गोली लगने से प्रेमिका की मौके पर ही मौत हो गई जबकि प्रेमी ने अस्पताल मे इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. पुलिस ने 2 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू शुरू कर दी है। घटना थाना जलालाबाद क्षेत्र के ककराह गांव की है।

जहां के रहने वाले 22 साल के सनुज उर्फ़ सोनू का अपने ही पड़ोस की लड़की प्रीति से प्रेम प्रसंग चल रहा था। बताया जा रहा है शनिवार की रात प्रीति घर से गायब हो गई थी। लड़की के घर वालों को शक था कि प्रीति अपने प्रेमी सोनू से मिलने गई है। आज शाम को जब सोनू अपने घर लौट रहा था तभी प्रीति के भाई मुलायम ने सोनू को घर में खींच लिया। इसके बाद भाइयों ने अपने पिता हाकिम के साथ मिलकर प्रीति और उसके प्रेमी पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई। सिर में गोली लगने से प्रीति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि प्रेमी सोनू के पेट में गोली मारी गई।

ALSO READ:  राष्ट्रीय खेल...QR कोड स्कैन कर अपनी सीट बुक करा पाएंगे छात्र छात्राएं

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सोनू को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है जहाँ उसकी कुछ देर के बाद मौत हो गई।पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है. वही गांव में तनाव की स्थिति देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। फिलहाल पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Related Articles

हिन्दी English