MP : मुस्लिम महासभा ने पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा, राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देकर सख्त कार्यवाही की मांग

Ad
ख़बर शेयर करें -
मन्दसौर (मध्य प्रदेश) : (राजेंद्र सोनी) मुस्लिम महासभा मंदसौर द्वारा काश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए  शुक्रवार को खानपुरा गेट पर आतंकवाद का पुतला दहन किया व महामहिम राष्ट्रपति के नाम थाना प्रभारी को ज्ञापन देकर मामले में सख्त कार्यवाही की मांग की। ज्ञापन में कहा कि हाल ही में हुए आतंकवादी हमले में हमारे देश के निर्दोष नागरिकों और  सुरक्षाबलों को जान माल की गंभीर हानी पहुंची है। यह कृत्य न केवल अमानवीय है बल्कि देश की एकता और अखण्डता के लिये भी गंभीर चुनौती है। मुस्लिम समाज व मुस्लिम महासभा मंदसौर इस कायरना हमले की घोर निंदा करती है और शहीदों को खिराज ए अकीदत पेश करते हुए उनके परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करती है। तथा निवेदन करती है इस हमले के दोषियों को अतिशीघ्र सजा दी जाए एवं जिन संस्थाओं व अधिकारियों की व चुक रही है उन पर भी सख्ती की जाए एवं ठोस व निर्णायक नीति अपनाकर देशवासियोें को सुरक्षा प्रदान की जाए। इस अवसर पर काजी ए शहर मंदसौर आसीफ उल्लाह साहब, सदर अंजुमन ए इस्लाम सादिक हुसैन, पूर्व पार्षद साबिर हुसैन शाह, नायब काजी कीफायतउल्लाह साहब, डॉ. वसीम खान,  एहसान खान, राहिस खिलजी, कालू शाह मांडेवाले, इमरान शाह, जुबेर निजामी, सलाम अब्बासी, तनवीर सब्जीफरोश मुस्लिम महासभा पदाधिकारीगण व मुस्लिम समाजजन उपस्थित थे। यह जानकारी समीर पठान ने दी.

Related Articles

हिन्दी English