यूपी : दोबारा भाजपा प्रत्याशी घोषित किये जाने के बाद 1 अप्रैल को सुल्तानपुर पहुँच रहीं सांसद मेनका गाँधी.. जानिए..
सांसद मेनका गाँधी अपने सांसदीय क्षेत्र सुल्तानपुर की जनता का करेंगी आभार प्रकट..

खबर उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से है जहाँ पूर्व केंद्रीय मंत्री व सुल्तानपुर की सांसद मेनका संजय गांधी संसदीय क्षेत्र में लोकसभा चुनाव का बिगुल फूंकने 1अप्रैल को संसदीय क्षेत्र पहुंच रही हैं।सांसद मेनका गांधी को भाजपा शीर्ष नेतृत्व ने उनकी संसदीय क्षेत्र में सक्रियता और लोकप्रियता को देखते हुए उनको 38 लोकसभा क्षेत्र सुलतानपुर से दोबारा प्रत्याशी घोषित किया है।सांसद मेनका गांधी 2019 में 8 वीं बार सुलतानपुर से सांसद निर्वाचित हुई थीं,सांसद निर्वाचित होने के बाद श्रीमती गांधी लगातार संसदीय क्षेत्र में सक्रिय रहीं और लोगों की जनसमस्याओं का निस्तारण करती रहीं।वह महीने में दो बार तीन-तीन दिवसीय दौरे पर जनपद आती रहीं। हर दौरे पर उन्होंने अलग- अलग विधानसभा क्षेत्रों में जनचौपाल लगाकर जनता से सीधा संवाद स्थापित किया।सबसे बड़ी बात यह रही कि उनके कोई भी वायदे हवा हवाई नहीं रहे।जो कहा और वादा किया उसको पूरा करके दिखाया।पूर्व मंत्री व सांसद श्रीमती गांधी का पांच साल विकास कार्यों को लेकर भी अभूतपूर्व व उपलब्धियों भरा रहा। उन्होंने जनपदवासियों के हर सुख-दुख में भागीदारी की। जब भी संसदीय क्षेत्र के दौरे पर आईं जनता को हर बार विकास की सौगात दीं।जनता का सीधे सरोकार ही मेनका गांधी की लोकप्रियता का सबसे बड़ा कारण रहा।सांसद मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि श्रीमती गांधी 1अप्रैल को दिल्ली से सड़क मार्ग से संसदीय क्षेत्र पहुंचेगी।सांसद श्रीमती गांधी दोबारा भाजपा प्रत्याशी बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं व जनता के बीच जाकर आभार प्रकट करेंगीं।