मुनि की रेती :दिल्ली निवासी माँ-बेटा बहने लगे गंगा नदी में, जल पुलिस आयी देवता बन कर बचाई जान
मुनि की रेती : शुक्रवार को जल पुलिस के कर्मियों की ड्यूटी ओमकारानंद घाट पर लगाई गई थी अचानक माँ और बेटा स्नान करते समय गंगा नदी के तेज बहाब में आ गए और बहने लगे. तुरंत वहां पर कांस्टेबल जल पुलिस सुभाष ध्यानी, रवि राणा, विदेश चौहान, पुष्कर रावत, महेंद्र चौधरी की ड्यूटी थी वे सभी नदी में रेस्क्यू करने के लिए कूद पड़े और दोनों माँ बेटा को बचा लिया.
समय 4:55बजे सांय लगभग दिल्ली से एक परिवार गंगा स्नान हेतू औकारानन्द घाट मुनिकीरेती पर आया था. गंगा स्नान करते हुए 2 सदस्य मां और बेटा पानी के तेज बहाव में आ गये. जिसे मौके पर डयूटी पर तैनात जल पुलिस कर्मचारियों द्वारा लोकल राफ्ट संचालक अनुभव पयाल की मदद से पर्यटकों का सकुशल रेस्क्यू किया गया. घाट पर मौजूद सभी लोगों के द्वारा जल पुलिस द्वारा किये गए इस उत्कृष्ठ कार्य के लिए भूरी-भूरी प्रशंशा की गई। व पर्यटकों व उनके परिवार द्वारा उत्तराखंड जल पुलिस का धन्यवाद किया गया.
बचाये गए व्यक्तियों का विवरण निम्न प्रकार है–
(1)– दीपा पत्नी राजेश कुमार उम्र 32 वर्ष
(2)– आरव पुत्र राजेश कुमार उम्र 8 वर्ष
निवासीगण E-58 बुध बिहार फैस-2 थाना-बुध बिहार, दिल्ली