मुनि की रेती : जयदेव प्रसाद उमादत्त कुड़ियाल सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज 14 बीघा में मना मातृ पितृ पूजन दिवस, जानिए क्योँ

ख़बर शेयर करें -

मुनि की रेती : विद्यालय जयदेव प्रसाद उमादत्त कुड़ियाल सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज 14 बीघा मुनि की रेती टिहरी गढ़वाल में छात्राओं द्वारा माता-पिता की पूजन अर्चन की गई.।

इस निमित्त विद्यालय में अतिथियों के रूप में  कमल सिंह राणा,  कमला राणा,  केशव पोखरियाल  एवं  प्रीति पोखरियाल  उपस्थित रहे। इस अवसर पर छात्राओं द्वारा सर्वप्रथम माता-पिता के चरणों को धोकर तिलक एवं पुष्प के साथ धूप दीप लेकर आरती उतारी गई ।सभी छात्रों की माता-पिताओं ने छात्राओं को अपना स्नेहिल आशीष प्रदान किया उपस्थित अतिथियों का पूजन भी विद्यालय की छात्राओं द्वारा किया गया। इस अवसर मुख्य अतिथि  कमल सिंह राणा  ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा की इस प्रकार की शिक्षा और संस्कार को अनुसरण करते हुए आप सदैव उज्जैन भविष्य की ओर अग्रसर होंगे। इसी क्रम में  केशव पोखरियाल  एवं  प्रीति पोखरियाल  ने भी छात्राओं को शुभ आशीष देते हुए विद्यालय की परंपरा की सराहना की विद्यालय की प्रधानाचार्य  रजनी रावत  ने समस्त अतिथियों का आभार एवं बालिकाओं और मात्र शक्तियों को वैदिक भारतीय परंपरा का अनुसरण करने के लिए प्रेरित किया ।

ALSO READ:  हरिद्वार: मुख्यमंत्री धामी ने घोषणा की ग्राम सभा सलेमपुर का नाम प्रस्ताव एवं अनापत्ति  आने पर लोकमाता अहिल्याबाई  होलकर के नाम पर किया जाएगा

14 फरवरी को वैलेंटाइन डे न मना कर उसके स्थान पर माता-पिता की पूजा अर्चना को ही प्रधानता देने की बात कही। इस अवसर पर  प्रदीप रावत,  दुर्गा प्रसाद थपलियाल,  शांति प्रकाश पांडे,  सतीश रतूडी,  कविता नेगी,  कविता ध्यानी,  लक्ष्मी जोशी,   अर्चना उनियाल  ,विनीता बिजलवान, नमिता सेमवाल,  उषा घिलडीयाल , कुमारी सपना  ,कुमारी सीमा,  रंजना रावत, आशा असवाल  ,विद्यालय सेविका  सुषमा भट  एवं  माला गुंसोला  उपस्थित रहे

Related Articles

हिन्दी English