100 से अधिक लोग फ़ूड पॉइजनिंग से बीमार, एक की मौत

ख़बर शेयर करें -
सहारनपुर : (खुशीद आलम) नानौता में शनिवार की रात शिया सोगवारो पर कहर की रात बनकर गुजरी, यहां पर फ़ूड पॉइजनिंग से लगभग 100 से अधिक लोग एक साथ बीमार हो गए हैं अभी तक  एक व्यक्ति की मौत भी हो चुकी। बीमार महिलाओं व बच्चों और लोगो का नानौता सीएचसी व निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। तो 40 से अधिक लोगो को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। कुछ लोग तो आनंन फानन में निजी अस्पतालों में भर्ती किए गए,कुछ को दवाई देकर उन्हें घर भेज दिया गया है अधिकारी मौके पर रवाना हो गए है.
नानौता में शनिवार देर रात  शिया सोगवारो मोहर्रम का मातमी जुलूस निकाल रहे थे इस मातमी जुलूस में सैकड़ों की संख्या में शिया समुदाय के लोग शामिल थे ,गर्मी के चलते लोगों के लिए मीठा शर्बत और जूस के साथ साथ अन्य खाद्य पदार्थ कुछ लोगो के द्वारा वितरण किया जा रहा था , मातमी जुलूस के बाद जब रात को लोग अपने घर लौटने शुरू हुए तो अचानक उनकी तबियत खराब होनी शुरू हो गई , लोगो को उल्टी दस्त की शिकायत हुई जिसके बाद उनके परिजन उन्हें लेकर नानौता CHC पहुंचे CHC में इतनी तादात में मरीज देखकर Dr भी दंग रह गए , कुछ मरीजों को सहारनपुर जिला अस्पताल रेफर किया गया , कुछ को निजी अस्पताल ओर CHC में रखा गया , एक शख्स की हालत नाजुक देखते हुए परिजन उसे चंडीगढ़ ले गए जहा उसकी किडनी फैलियर होने से मौत हो गई.
नानौता में इतनी संख्या में एक साथ सैकड़ों लोगों के बीमार होने की खबर से स्वास्थ्य विभाग और प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया , सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी नानौता के लिए रवाना हुए , स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है पैक्ड जूस पीने या दूध वाला शर्बत पीने या किसी ओर प्रदार्थ से लोग बीमार हुए है इसकी जांच कर रहे है , सभी बीमार लोगों को उचित इलाज की व्यवस्था की जा रही है , बीमार लोगों में महिलाएं बच्चे भी शामिल है.

Related Articles

हिन्दी English