आवास विकास से स्कूटी चोरी करने वाला स्कूटी चोर मोहित उर्फ़ मोनी गिरफ्तार, स्कूटी बरामद

ऋषिकेश : कोतवाली ऋषिकेश में दिनांक 19 फरवरी 2024 को वादी राहुल राजभर पुत्र राजेंद्र राजभर निवासी मनसा देवी गुमानीवाला ऋषिकेश के द्वारा एक लिखित तहरीर उनकी स्कूटी रजिस्ट्रेशन नंबर UK14A6627 आवास विकास कॉलोनी से किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा चोरी कर लेने के संबंध में दी गई। प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली ऋषिकेश में अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई। चोरी की घटना के दृष्टिगत प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के द्वारा घटना के अनावरण हेतु एक टीम का गठन किया गया| गठित टीम के द्वारा घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण करते हुए, सीसीटीवी कैमरे की फुटेज का अवलोकन कर तथा मुखबिर तंत्र की सहायता से घटना से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां एकत्रित कर दिनांक 23 फरवरी 2024 को सीमा डेंटल के पास से घटना उपरोक्त से संबंधित अभियुक्त को गिरफ्तार कर स्कूटी बरामद की गई है।
नाम पता अभियुक्त-
मोहित उर्फ मोनी पुत्र सुरेश निवासी F1 भारत विहार कॉलोनी ऋषिकेश देहरादून उम्र 30 वर्ष
बरामदगी विवरण-
1-स्कूटी रजिस्ट्रेशन नंबर UK14A6627
पुलिस टीम-
1-उप निरीक्षक विनेश कुमार, चौकी प्रभारी एम्स
2-कांस्टेबल कुलदीप