MDDA का पुतला दहन किया गया ऋषिकेश में


ऋषिकेश :शुक्रवार को गंगा सेवा रक्षा दल के नेतृत्व में वीरभद्र मार्ग पर MDDA का पुतला दहन किया गया. यहाँ पर, STURDIA कॉलोनी के स्थानीय नागरिकों द्वारा तंग गलियों में बहु मंजिला कमर्शियल बिल्डिंगों के निर्माण से रोष व्याप्त होने एवं मानकों का उल्लंघन किए जाने के बावजूद भी विभाग द्वारा भू माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई ना करने से नाराज होने पर किया गया प्रदर्शन. गंगा सेवा रक्षा दल के अध्यक्ष पंडित नरेन्द्र शर्मा के मुताबिक, लोग नाराज हैं. नियाम कानून तोड़े जा रहे हैं. अवैध निर्माण किया जा रहे हैं माँ गंगा के किनारे, लेकिन MDDA को दिख ही नहीं रहा है. इस दौरान, लोगों एक द्वारा MDDA का नारेबाजी कर पुतला दहन किया गया.