बिहार : नरकटियागंज सीट से भाजपा विधायक रश्मि वर्मा ने दिया इस्तीफ़ा

पटना : नरकटियागंज सीट से भारतीय जनता पार्टी की विधायक रश्मि वर्मा ने इस्तीफा दे दिया है. ऐसे में बिहार बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. पश्चिम चंपारण जिले के नरकटियागंज सीट से पार्टी की विधायक रश्मि वर्मा ने रविवार को इस्तीफा देकर सबको चौंका दिया है. बताया जा रहा है कि उन्होंने बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा को अपना त्यागपत्र सौंप दिया है. बताया जा रहा है कि रश्मि वर्मा ने निजी वजहों से अपनी विधायकी से इस्तीफा दिया है.