ऋषिकेश : नि.महापौर अनिता ममगाईं का 22 जनवरी का दैनिक भ्रमण कार्यक्रम इस प्रकार रहेगा, जानिए मिनट टू मिनट



ऋषिकेश : नि. वर्तमान महापौर (प्रथम महापौर) अनित ममगाईं का 22 जनवरी को जो कार्यक्रम होंगे क्रमवार वे इस प्रकार हैं. 22 जनवरी का अहम दिन है. अयोध्या में श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा का महान दिन है. ऐसे में जगह जगह कार्यक्रम में वे शिरकत करेंगी उनका मिनट टू मिनट इस प्रकार है–
नि .महापौर अनिता ममगाईं के 22.01.2024 दैनिक भ्रमण कार्यक्रम–
भगवान श्री राम लल्ला जी के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के शुभअवसर पर आयोजन कार्यक्रम-
1. *सुबह 09:00 बजे* गीता भवन (स्वर्गआश्रम)
2. *सुबह 10:00 बजे* गणेश मंदिर (वार्ड 06)
3. *सुबह 10:30 बजे* पुष्कर मंदिर रोड।
4. *11: 00 बजे* क्षेत्र रोड व्यापारियों
5. *11:30 बजे* लक्ष्मण झूला रोड
6. *दोपहर 12:00 बजे* बालाजी बगीचा
7. *12:30 बजे* ऋषि लोक कॉलोनी
8. *दोपहर 01:00 बजे* हनुमान कथा में मालवीय मार्ग वार्ड – 10
9. *01:30 बजे* सोमेश्वर मंदिर, सोमेश्वर नगर
10. *दोपहर 02:00 बजे* शिवाजी नगर
11. *दोपहर 02:30 बजे* भरत विहार
12. *दोपहर 03:00 बजे* गोपाल मंदिर
13. *04:30 बजे* त्रिवेणी घाट पर दीपदान कार्यक्रम