देहरादून : फ़िल्म “दीवार का रिश्ता” की स्क्रीनिंग में मौजूद रहे मंत्री सुबोध उनियाल

Ad
ख़बर शेयर करें -

देहरादून :फिल्म दीवार का रिश्ता की शूटिंग देहरादून व आस पास के इलाके में हो रही है. ऐसे में शुक्रवार को  वन मंत्री सुबोध उनियाल स्क्रीनिंग के मौके पर अपनी उपस्थति दर्ज कराते हुए फिल्म यूनिट को बधाई और शुभकामनायें दी.  इस अवसर पर मंत्री सुबोध ने कहा, “देहरादून में गार फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फ़िल्म “दीवार का रिश्ता” की स्क्रीनिंग में सम्मिलित हुआ।यह फ़िल्म परिवारों के बीच पनपते मतभेदों और रिश्तों में खड़ी होने वाली दीवारों पर केंद्रित है। साथ ही यह संदेश देती है कि हमारे संस्कार और रीति-रिवाज़ ही इन दीवारों को रोककर आपसी संबंधों को और मजबूत बना सकते हैं।फ़िल्म के प्रोड्यूसर ER. राजीव गुप्ता, डायरेक्टर किशोर मंगवानिया एवं पूरी टीम को मेरी ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ।”

ALSO READ:  टिहरी के इन 4 तहसीलों में अब FIR हो सकेगी...जानें मामला

Related Articles

हिन्दी English