जिला देहरादून में जिला योजना एवं बीस सूत्रीय कार्यक्रम की समीक्षा बैठक ली मंत्री सुबोध उनियाल ने

Ad
ख़बर शेयर करें -
देहरादून: आज जिला देहरादून में जिला योजना एवं बीस सूत्रीय कार्यक्रम की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता कैबिनेट मंत्री  सुबोध उनियाल  ने की। बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित परियोजनाओं की प्रगति, बजट व्यय, आगामी कार्ययोजनाओं तथा जनहित से जुड़े मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई।मा. मंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी विकास योजनाओं को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण किया जाए, ताकि इनका प्रत्यक्ष लाभ आम जनता तक पहुँच सके। उन्होंने विशेष रूप से शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पेयजल, आजीविका संवर्धन तथा ग्रामीण विकास से संबंधित परियोजनाओं की प्रगति की गहन समीक्षा की।
इसी क्रम में जिला खनिज न्यास (DMFT) से संचालित कार्यों की भी समीक्षा की गई। मंत्री ने कहा कि खनिज न्यास के माध्यम से होने वाले विकास कार्य खनन प्रभावित क्षेत्रों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने निर्देश दिया कि DMFT निधि का उपयोग पारदर्शी तरीके से हो तथा प्राथमिकता उन क्षेत्रों को दी जाए जहाँ आधारभूत सुविधाओं का सुदृढ़ीकरण आवश्यक है।बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारी, जिला स्तरीय अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। मंत्री ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है.*“जनकल्याण को सर्वोपरि रखते हुए विकास के हर आयाम को गति देना”* और इसी भावना के साथ प्रदेश में सभी योजनाओं को प्रभावी रूप से धरातल पर उतारा जा रहा है।

Related Articles

हिन्दी English