मंत्री सुबोध उनियाल ने किया छिददरवाला में ओणेश्वर महादेव मंदिर से चार धाम यात्रा का भव्य शुभारंभ


छिद्दरवाला- ओणेश्वर महादेव मंदिर, छिद्दरवाला से चार धाम यात्रा का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल और जिला पंचायत सदस्य रीना रांगड़ ने संयुक्त रूप से यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान सुबोध उनियाल ने साहबनगर वन चौकी परिसर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।यात्रा के कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जिला पंचायत प्रतिनिधि रमन रांगड़ ने बताया कि यात्रा का प्रारंभ 1 सितंबर 2024, रविवार को देवल धाम से हुआ, जहां से देवता के उपासक और भक्तगण ओणेश्वर महादेव मंदिर, छिद्दरवाला में एकत्रित हुए। इसके बाद 2 सितंबर 2024, सोमवार को प्रातः काल यमुनोत्री धाम के लिए देवता और भक्तों का प्रस्थान हुआ।यात्रा के दौरान भक्तगण 4 सितंबर को गंगोत्री धाम, 5 सितंबर को देवल ओणेश्वर महादेव धाम, और 6 सितंबर को बद्रीनाथ धाम में दर्शन करेंगे। बद्रीनाथ धाम से वापसी के दौरान देवप्रयाग में देवताओं का स्नान समारोह भी होगा। इसके बाद 9 सितंबर 2024 से शिवपुराण कथा का आयोजन किया जायेगा जिसमें व्यास पीठ पर सीतारमण (गोपाल मणी के सुपुत्र) विराजमान होंगे। 17 सितंबर 2024 को विशाल भंडारे के साथ इस धार्मिक यात्रा का समापन होगा।
यात्रा के आयोजन में ओणेश्वर महादेव के मुख्य उपासक पदम सिंह राणा, पुजारी राधेश्याम भट्ट हरि सिंह राणा, इंदर सिंह पवार, अंकित सेमवाल, शंकर सेमवाल और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। आयोजन मंडल के सदस्य गोकुल रमोला,मनोज पवार, रवि राणा ,हिमांशु पंवार एव अन्य ग्रामीणो ने इस भव्य आयोजन में सहयोग प्रदान किया।यह यात्रा धार्मिक आस्था के साथ-साथ सामाजिक और पर्यावरणीय महत्व को भी दर्शाती है, जिसमें विभिन्न समुदायों और क्षेत्रों के लोग एकत्रित होकर एकता और सद्भाव का संदेश दे रहे हैं।